NIA ने अल-कायदा के तीन संदिग्ध कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया

Last Updated 28 Nov 2016 06:14:13 PM IST

तमिलनाडु के मदुरै शहर में विभिन्न जगहों पर छापामारी कर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अल-कायदा के तीन संदिग्ध सदस्यों को सोमवार को गिरफ्तार किया.


(फाइल फोटो)

पुलिस ने बताया कि तीनो लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित देश के 22 शीर्ष नेताओं पर कथित रूप से हमले की योजना बना रहे थे.
   
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी भारत में स्थित विभिन्न देशों के दूतावासों को धमकाने में शामिल थे.
   
पुलिस ने कहा कि तीनों की पहचान एम. करीम, आसिफ सुल्तान मोहम्म्द और अब्बास अली के रूप में हुई है. करीम को पुलिस ने उस्माननगर से गिरफ्तार किया जबकि आसिफ सुल्तान मोहम्म्द को जीआर नगर तथा अब्बास अली को इस्माइलपुरम से गिरफ्तार किया गया.
   
उनके कब्जे से विस्फोटक पदार्थ भी जब्त किए गए हैं.
   
पुलिस ने कहा कि दक्षिण तमिलनाडु के मदुरै और उसके आसपास के क्षेत्रों से अल-कायदा कार्यकार्ताओं द्वारा अपनी गतिविधियां चलाए जाने संबंधी पुष्ट सूचनाओं के आधार पर एनआईए ने कई जगहों पर छापामारी की.


   
विस्तृत जानकारी देने से इनकार करते हुए, पुलिस ने कहा, ''उनके कब्जे से विस्फोटक सामग्री और हथियार जब्त किए गए हैं.''
   
पुलिस ने कहा, तीनों दक्षिण तमिलनाडु में कथित रूप से अल-कायदा की ईकाई चला रहे थे. ये लोग देश की विभिन्न अदालत परिसरों में हुए विस्फोटों में भी कथित रूप से शामिल रहे हैं.
   
उन्होंने कहा, एनआईए अल-कायदा के दो अन्य संदिग्ध कार्यकर्ताओं हकीम और दाऊद सुलेमान की तलाश कर रही है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment