श्रीनगर में प्रदर्शन के मद्देनजर प्रतिबंध

Last Updated 21 Oct 2016 02:00:46 PM IST

प्रशासन ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन के मद्देनजर एहतियान श्रीनगर और कश्मीर घाटी के अन्य स्थानों पर प्रतिबंध लगा दिए.


श्रीनगर में प्रदर्शन के मद्देनजर प्रतिबंध
 
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "श्रीनगर के पुराने क्षेत्रों और पंपोर में शुक्रवार को कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबंध लगाया गया."
 
घाटी में अलगाववादियों द्वारा आहूत बंद की वजह से लगातार 105वें दिन भी जनजीवन अस्त-व्यस्त है.
 
हालांकि, प्रदर्शनों और बंद की तीव्रता घटी है.
 
श्रीनगर और अन्य स्थानों पर कई निजी वाहनों की सड़कों पर आसानी से आवाजाही हो रही है.
 
हालांकि, घाटी में स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालय सहित शैक्षिणक संस्थान बंद हैं.
 

प्रशासन ने आठवीं, 10वीं और 12वीं की कक्षा की परीक्षआएं नवंबर में होने का ऐलान किया है, लेकिन छात्र परीक्षाएं देने के इच्छुक नहीं हैं. उनका कहना है कि घाटी में फैली इस अशांति से उनकी पढ़ाई प्रभावित हुई है.
 
गौरतलब है कि घाटी में नौ जुलाई से शुरू अशांति में अब तक 91 लोगों की मौत हो चुकी है और 12,000 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
 
 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment