तमिलनाडु में पटाखों में आग लगने से 8 लोगों की मौत

Last Updated 20 Oct 2016 07:01:23 PM IST

तमिलनाडु के शिवकाशी शहर में एक थोक की दुकान में गुरुवार को पटाखों में आग लगने की वजह से छह महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए.


तमिलनाडु में पटाखों में आग लगने से 8 मरे (फाइल फोटो)

शिवकाशी पूर्व पुलिस स्टेशन के प्रमुख आर. पेरूमल ने आईएएनएस से कहा,"हादसा दोपहर 2 बजे के आसपास हुआ जब ट्रक पर पटाखे लादे जा रहे थे, वहीं एक बंडल में आग लगने से कई विस्फोट हुए."

चेन्नई से 540 किलोमीटर दूर विरुधुनगर जिले का शिवकाशी शहर पटाखों और माचिस का सबसे बड़ा विनिर्माण केंद्र है.

पेरूमल ने कहा,"दुर्भाग्य से, मरने वालों में से अधिकांश भीड़भाड़ वाले इलाके में पटाखे की दुकान के बगल में स्थित चिकित्सा केंद्र से थे. एक बंडल में चिंगारी लगने से ट्रक और दुकान में विस्फोट हुआ और आग तेजी से आसपास फैल गई."

दुकान में पटाखों में आग लगने और ट्रक में विस्फोट के कारण इलाका धुंए से भर गया. ट्रक के डीजल टैंक में भी आग लग गई.

उन्होंने बताया, "हमने एजेंसी के मालिक और उनके कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है."

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment