मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Last Updated 22 Sep 2016 02:38:32 PM IST

मुंबई में पिछले 48 घंटे में सामान्य से भारी बारिश के कारण शहर में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले 24 घंटे में नियमित अंतराल पर बारिश होने की संभावना है.


(फाइल फोटो)

नगर निकाय मौसम स्टेशन के अनुसार बुधवार सुबह आठ बजे से लेकर गुरुवार सुबह आठ बजे तक शहर में 84.7 मिमी बारिश दर्ज की गई. पश्चिमी उपनगर में 95,89 मिमी, वहीं पूर्वी उपनगर में 76.27 मिमी बारिश दर्ज हुई.

मौसम विभाग क्षेत्रीय कार्यालय के अनुसार शहर के एक या दो स्थानों पर नियमित अंतराल पर भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार धनुआ रोड मौसम स्टेशन ने 111.5 मिमी, अलीबाग ने 72.8 मिमी, रत्नागिरी ने 38.9 मिमी, महाबलेश्वर ने 106.2 मिमी, हरनैल ने 218.9 मिमी, नासिक ने 11 मिमी और सतारा ने 25.4 मिमी की बारिश पिछले 24 घंटों में दर्ज की. 

बीएमसी में आपदा प्रबंधन नियंत्रणकक्ष से जुड़े अधिकारी का कहना है कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना और जलजमाव की खबर नहीं है.

उप नगर आयुक्त (सामान्य प्रशासक) सुधीर नाइक ने बताया कि परिवहन सेवा सामान्य रूप से चल रही है और किसी भी बड़े जलजमाव की खबर नहीं है.

हालांकि शहर में कुछ रास्तों पर यातायात बारिश के कारण बाधित भी हुआ.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment