बांग्लादेश में दोहरी छापेमारी में पांच आतंकवादी गिरफ्तार

Last Updated 24 Aug 2016 03:04:54 PM IST

बांग्लादेश में दोहरी छापेमारी में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जेएमबी के सदस्यों सहित पांच संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनमें महिला शाखा की प्रशिक्षक भी शामिल है.


(फाइल फोटो)

इस दौरान उनके पास से भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र और विस्फोटक भी बरामद किये गये.   

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) के सदस्यों ने ढाका के गाजीपुर जिले में दो ठिकानों पर छापेमारी की और राशीदुजम्मां रोज को गिरफ्तार कर लिया. वह जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश का दक्षिणी क्षेत्र का कार्यवाहक प्रमुख भी है.    

आरएबी-1 के सेकेंड इन कमांड मेजर आजम ने कहा कि दल ने टोंगी स्टेशन रोड इलाके में करीब साढ़े बारह बजे रात में अभियान चलाया.  

रिपोटरें में आरएबी के कानूनी और मीडिया शाखा के निदेशक मुफ्ती महमूद खान को उद्धत करते हुए कहा गया है कि गिरफ्तार किये गये लोगों में हाल ही में जेएमबी का क्षेत्रीय प्रमुख बनाया गया राशीदजम्मां भी शामिल है.    

गिरफ्तार किये गये अन्य लोगों की पहचान शहाबुद्दीन, फिरोज और सैफुल के रूप में हुई है जो उसी संगठन के सदस्य हैं और एक अन्य व्यक्ति की पहचान अब्दुल हये के रूप में हुई जो अन्य आतंकवादी संगठन अहल अल हदीथ का नेता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment