ओडिशा केन्द्रपाड़ा में कुंए से बचाया गया हिरण का बच्चा

Last Updated 24 Aug 2016 02:59:48 PM IST

ओडिशा के केन्द्रपाड़ा जिले में भितरकणिका राष्ट्रीय उद्यान के करीब कृष्णनगर गांव के एक कुएं में दुर्घटनावश गिर गये हिरण के एक बच्चे को वन कर्मियों ने बाहर निकाल लिया.


(फाइल फोटो)

ओडिशा के केन्द्रपाड़ा जिले में भितरकणिका राष्ट्रीय उद्यान के करीब कृष्णनगर गांव  के एक  कुएं में दुर्घटनावश गिर गये हिरण के एक बच्चे को वन कर्मियों ने बाहर निकाल लिया. वन अधिकारी ने बताया कि हिरण का बच्चा पीड़ित अवस्था में है.

अधिकारी ने बताया कि कुंए में नॉयलन का जाल फेंका गया. पशु के जाल में फंस जाने के बाद मंगलवार उसे बाहर निकाल लिया गया. 

उन्होंने बताया कि पशु का परीक्षण किया गया और बाद में उसे राष्ट्रीय उद्यान के सदाबहार वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment