311 श्रद्धालुओं का सबसे छोटा जत्था अमरनाथ के लिए रवाना

Last Updated 30 Jul 2016 06:13:41 PM IST

इस साल की अमरनाथ यात्रा का सबसे छोटा जत्था, जिसमें 311 श्रद्धालु शामिल हैं, कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ के लिए रवाना हुआ.


अमरनाथ गुफा
   
एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि 203 पुरूषों, 73 महिलाओं और 35 साधुओं सहित कुल 311 श्रद्धालु जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से नौ वाहनों के एक काफिले में कश्मीर के पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों के लिए रवाना हुए. 
   
अधिकारी ने बताया कि दो जुलाई को यात्रा की शुरूआत के बाद से अमरनाथ के लिए रवाना होने वाला यह सबसे छोटा जत्था था. 
   
शुक्रवार को 1,528 श्रद्धालुओं ने अमरनाथ में पूजा-अर्चना की. इस साल की यात्रा में अब तक 2,11,707 श्रद्धालू अमरनाथ पहुंचकर पूजा-अर्चना कर चुके हैं. 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment