न्यायाधीशों का विरोध : भाजपा चाहती है कि तेलंगाना, आंध्रप्रदेश बातचीत से मुद्दे का समाधान करें

Last Updated 30 Jun 2016 03:56:45 PM IST

भाजपा ने कहा कि तेलंगाना और आंध्रप्रदेश की सरकार को साझा उच्च न्यायालय के बंटवारे और न्यायिक अधिकारियों के अस्थायी आवंटन के मुद्दे का समाधान वार्ता के माध्यम से करना चाहिए.


(फाइल फोटो)

तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष के लक्ष्मण ने कहा कि कई घटनाएं हुई हैं जब वार्ता के माध्यम से दो राज्यों के बीच मुद्दे को सुलझाया गया.
    
लक्ष्मण ने कहा कि आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अपने राज्य की स्थायी राजधानी अमरावती की आधारशिला रखने के कार्यक्रम में तेलंगाना के अपने समकक्ष के चंद्रशेखर राव को आमंत्रित किया था और राव ने नायडू को ‘यज्ञम्’ में निमंत्रित किया था.
    
लक्ष्मण ने कहा कि जल बंटवारे पर विवाद को दोनों राज्य की सरकारों ने वार्ता के माध्यम से सुलझाया था.
    

उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के साझा राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन गतिरोध का समाधान करने के लिए पहल कर सकते हैं.
    
दिल्ली में ‘धरना’ देने के राव के प्रस्ताव का जिक्र  करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि पहले वार्ता की संभावनाएं तलाशी जानी चाहिएं.
    
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर केंद्र पर हमला करने की जरूरत नहीं है क्योंकि उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कहा कि इसमें केंद्र की ज्यादा भूमिका नहीं है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment