जयललिता, स्टालिन और करूणानिधि को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलायी गयी

Last Updated 25 May 2016 09:27:15 PM IST

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता, द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि, और एम के स्टालिन को 15वीं तमिलनाडु विधानसभा में बतौर विधायक शपथ दिलायी गयी.


तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता विधानसभा की सदस्यता की शपथ लेते हुए.

अस्थायी अध्यक्ष एस सेम्मालई की अध्यक्षता में बुधवार को विधानसभा की पहली बैठक हुई.

सदन की पहली बैठक शुरू होने के बाद आर के नगर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वालीं जयललिता को सबसे पहले शपथ दिलायी गयी. सेम्मालई ने कार्यवाही शुरू की.

मुख्यमंत्री को ईश्वर के नाम से शपथ दिलायी गयी. उनके बाद उनके सबसे विश्वस्त ओ पनीरेसल्वम समेत उनके मंत्रियों ने सदन की सदस्यता की शपथ ली.

मंत्रियों के बाद द्रमुक नेता एम के स्टालिन ने अंत:करण के नाम पर शपथ ली. स्टालिन ही विपक्ष के नेता बनने वाले हैं. स्टालिन के बाद पूर्व विधानसभाध्यक्ष पी धनपाल और विधानसभा उपाध्यक्ष वी जयरमण ने शपथ ली.

बाद में पूर्व मुख्यमंत्री एम करूणानिधि को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी गयी जो लगातार तेरहवीं बार चुनाव लड़े. उन्होंने भी अंत:करण के नाम पर ही शपथ ली.
     
सदन में जब जयललिता, स्टालिन और करूणानिधि पहुंचे तब क्रमश: अन्नाद्रमुक और द्रमुक सदस्यों ने मेजें थपथपा कर उनका स्वागत किया.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment