विधायक के तौर पर शपथ लेने से पहले सीनिवेल का निधन

Last Updated 25 May 2016 11:19:00 AM IST

तमिलनाडु के तिरूप्परानकुंद्रम विधानसभा सीट से हाल ही में निर्वाचित हुए अन्नाद्रमुक नेता एस एम सीनिवेल का बुधवार को 15 वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू होने से कुछ घंटे पहले निधन हो गया.


फाइल फोटो

सीनिवेल (65) के परिवार में उनकी पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा है. उनका निधन एक निजी अस्पताल में हुआ.
   
उनके बेटे एस सेल्वाकुमार ने बताया कि आघात के कारण सीनिवेल का निधन हो गया.

विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के ठीक एक दिन (18 मई) पहले सीनिवेल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें अस्पताल के सघन जांच कक्ष में रखा गया था लेकिन तेजी से बिगड़ती तबीयत के कारण उन्हें बाद में मल्टी स्पेशलिटी  अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार के दौरान कई अंगों के अचानक काम बंद कर देने के कारण  उनका निधन हो गया.
   
नव-निर्वाचित विधायकों को बुधवार को शपथ दिलाई जानी है.

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि सीनिवेल अस्पताल में भर्ती होने के बाद से नीमबेहोशी की अवस्था में थे इस कारण उन्हें चुनाव में अपनी जीत की खबर नहीं थी. सीनिवेल ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम के प्रत्याशी एम मणिमारन को 22 हजार 992 वोटों से हराया था. इससे पहले वह 2001 में भी इसी सीट से निर्वाचित हुए थे.

पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने आज अस्पताल जाकर सीनिवेल को श्रद्धांजलि दी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment