भुवनेश्वर जा रहे विमान से टकराया पक्षी, यात्री सुरक्षित

Last Updated 05 May 2016 04:44:26 PM IST

भुवनेश्वर जा रहे विस्तारा के एक विमान से गुरुवार को एक पक्षी टकरा गया. उस समय विमान बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतर रहा था. विमान में 50 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे.


ओडिशा में विमान से टकराया पक्षी (फाइल फोटो)

हालांकि एयरबस ए320 सामान्य तरीके से उतर गया और इसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.

विस्तारा ने एक बयान में कहा, \'आज सुबह दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाले विस्तारा के विमान यूके 709 से एक पक्षी टकरा गया. विमान सुरक्षित रूप से बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतर गया. एयरबस 320 में सवार सभी 50 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सुरक्षित हैं.\'\'

पक्षी से टकराया हुआ यह विमान भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर खड़ा है, जहां इंजीनियर विमान को पहुंचे नुकसान का आकलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह घटना भुवनेश्वर हवाईअड्डे से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर हुई थी.

टाटा और एसआईए के संयुक्त उपक्रम वाली विमानसेवा ने कहा कि इस विमान को आज शाम को संचालन के लिए भेजा जा सकता है. विमानसेवा ने कहा, \'\'कुछ रद्द नहीं किया गया है. लेकिन भुवनेश्वर से दिल्ली लौटने की उड़ान में इंजीनियरिंग के काम के चलते देर हो गई है.\'\'

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment