गोवा में अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

Last Updated 04 May 2016 09:27:19 PM IST

गोवा पुलिस की अपराध शाखा ने एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करके चार महिलाओं को बचा लिया है.


अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ (फाइल फोटो)

पुलिस महानिदेशक (अपराध शाखा) कार्तिक कश्यप के अनुसार इस रैकेट का भंडाफोड़ मंगलवार को दक्षिण गोवा के गैर सरकारी संगठन अर्जकी मदद से किया गया. यह संगठन देह व्यापार और उससे जुड़े मामलों के खिलाफ काम करता है.
          
इस संबंध में अनैतिक तस्करी (रोकथाम) अधिनियम के तहत एक रूसी नागरिक नतालिया भालचन्द्र (41) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उसने एक भारतीय के साथ शादी की थी और उत्तरी गोवा के कंडोलिम में रह रही थी. उसका पति स्वप्नेश नाईक (28) बेंगलुरु में रहता है.

गोवा के ट्रांसपोर्टर परशुराम वादर (35) और एजेंट प्रियंका सिन्हा (21) बोकारो (झारखंड) के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
       
पुलिस ने बताया कि महिलाओं को बचाया गया जिनमें दो नागपुर (महाराष्ट्र) और एक-एक पश्चिम बंगाल और बेंगलुरु (कर्नाटक) की रहने वाली हैं. सभी पीड़ितों को उत्तरी गोवा के गुवारवादो के एक होटल से बचाया गया. 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment