करंट लगने से सात बाराती मरे, 15 घायल

Last Updated 02 May 2016 05:00:06 PM IST

तेलंगाना के मेडक जिले में एक शादी समारोह में आए मेहमानों का वाहन हाई टेंशन तारों के संपर्क में आने से करंट लगने से सात लोग मारे गए और 15 अन्य झुलस गए.


करंट लगने से सात बाराती मरे

  
पुलिस ने बताया कि मेडक में चौकनपल्ली गांव के अंतर्गत रामसिंह टांडा के निवासी शिव राम का विवाह रविवार को निजामाबाद जिले में कामरेड्डी के निकट मंजू वडा टांडा में हो रहा था.
   
नारायणखेड़ पुलिस थाने के क्षेत्र निरीक्षक साइदा नाईक ने कहा कि शादी समारोह के बाद बाराती एक लॉरी में रविवार रात करीब 11 बजे जब अपने गांव लौट रहे थे, उनके गांव से करीब छह किलोमीटर दूर देगौलवड़ी गांव के नजदीक उनका वाहन हाई टेंशन तारों की चपेट में आ गया.
   
उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में दूल्हे के पिता नंदी राम और अन्य छह परिजनों समेत सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
   
इनके अलावा, 15 अन्य लोग घायल हुए जिसमें से दो की हालत नाजुक है और उन्हें हैदराबाद में एक निजी अस्पताल ले जाया गया है. अन्य घायलों को नारायणखेड़ स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
   
पुलिस ने कहा कि मृतकों का शव नारायणखेड़ स्थित सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद इन शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. दुर्घटना के समय लॉरी में करीब 70 लोग सवार थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment