गुजरात में बस पलटने से सात मरे, 30 घायल

Last Updated 13 Feb 2016 06:34:07 PM IST

अमरेली जिले में लुवेरा गांव के करीब शनिवार सुबह गुजरात राज्य परिवहन की बस पलट जाने से सात व्यक्तियों की मौत हो गयी, जबकि करीब 30 से अधिक व्यक्ति घायल हो गये.


बस पलटने से सात मरे और 30 घायल (फाइल फोटोः

अमरेली जिले के पुलिस अधिकारी ने बताया, \'\'तीव्र मोड पर चालक के नियंत्रण खो जाने से गुजरात राज्य परिवहन कारपोरेशन की बस पलट गयी, जिसमें सात व्यक्तियों की मौत हो गयी है, जबकि करीब 30 से अधिक लोग घायल हो गये हैं.\'\'

उन्होंने बताया कि बस राजकोट जिले के उपलेटा से भावनगर जिले के महुआ की ओर जा रही थी. उन्होंने बताया कि घटना में घायल व्यक्तियों को सवरकुंदला और अमरेली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुये हताहतों के परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. उन्होंने घायलों के इलाज का खर्च भी वहन करने की घोषणा की.

परिवहन मंत्री विजय रुपानी ने गांधीनगर में कहा कि नजदीकी शहर के चिकित्सकों एवं नर्सिंग कर्मचारियों को घटनास्थल की ओर घायलों के उपचार के लिए भेजा गया है.
   
घटना की विस्तृत जांच की जा रही है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment