कर्नाटक में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

Last Updated 13 Feb 2016 12:31:20 PM IST

कर्नाटक में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव और 15 जिलों के जिला और तालुक पंचायत चुनावों के लिए शुक्रवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया जो शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा.


फाइल फोटो

मतदान शान्तिपूर्ण तरीके से चल रहा है. जिला और तालुक पंचायत के शेष 15 जिलों में जिला और तालुक पंचायत के दूसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा और आज हो रहे चुनावों की मतगणना 23 फरवरी को होगी.
        
बेंगलुरू शहर में हेब्बल, रायचूर के देवदुर्ग और बीदर शहर के विधायकों के निधन के कारण उपचुनाव कराया जा रहा है।वर्ष 2013 में हुए चुनाव में हेब्बल और बीदर सीट से भारतीय जनता पाटी और देवदुर्ग से कांग्रेस पार्टी ने चुनाव जीता था.  
        

जिला और तालुक पंचायत चुनावों के लिए मतदान बेंगलुरु शहर, बेंगलुरु रूरल, रामानागारा, चिादुर्ग, दावणगेरे, कोलार, चिक्बल्लापुरा, शिमोगा, तुमकुरू, बेलागावी, बाकलकोट, धारवाड, गडग, हावेरी और उत्तर कन्नड में हो रहा है.
     
बेटादुर में मद्रास रेजीमेंट के जवान हनुमनथप्पा कोप्पड के शहीद होने पर इस गांव के लोग शोक में हैं. चुनाव आयोग ने यहां चुनाव 15 फरवरी तक के लिए चुनाव स्थगित कर दिया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment