हिमस्खलन में जीवित बचे सैनिक हनमंथप्पा के लिए मुंबई के डब्बावालों ने मांगी दुआ

Last Updated 10 Feb 2016 04:59:41 PM IST

सियाचिन हिमनद में बर्फ की मोटी परत के नीचे दबने के बावजूद जीवित बचे सैनिक हनमंथप्पा कोप्पड के लिए मुंबई के डब्बावालों ने बुधवार को दुआ मांगी.


लांस नायक हनमंथप्पा के लिए मुंबई के डब्बावालों ने मांगी दुआ

परेल में यहां इस मौके पर डब्बावालों ने बैनर लिया हुआ था जिस पर लिखा था, ‘‘हे प्रभु, हनमंथप्पा को लंबी उम्र दें’’.

एक डब्बावाला ने कहा, ‘‘हमने उनकी लंबी उम्र और अच्छी सेहत के लिए दुआ मांगी है. बर्फ के नीचे दबे होने के बावजूद उन्होंने जो साहस और आत्मबल दिखाया है उससे हम अचंभित है.’’

उन्होंने कहा कि वह एक बहुत जीजिविषा वाले सैनिक हैं.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी सैनिक के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट किया, ‘‘महाराष्ट्र लांसनायक हनमंथप्पा के जोश और बहादुरी को सलाम करता है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है.’’

पाकिस्तान से सटी नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास 19,600 फुट की ऊंचाई पर स्थित चौकी के हिमस्खलन की चपेट में आ जाने के बाद मूल रूप से कर्नाटक के निवासी हनमंथप्पा छह दिन तक 25 फुट मोटी बर्फ के नीचे दबे रहे. सोमवार को उन्हें जीवित पाया गया. वहां पर तापमान शून्य से 45 डिग्री नीचे था.

चौकी पर तैनात एक जूनियर कमीशंड अधिकारी और मद्रास रेजिमेंट के सैनिकों सहित कुल नौ सैनिकों की मौत हो गई है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment