पाकिस्तानी आतंकियों के शवों को 'गुपचुप' दफनाने से घाटी में हिंसा

Last Updated 08 Feb 2016 01:49:24 PM IST

जम्मू कश्मीर सरकार के पाकिस्तानी आतंकवादियों के शवों को चुपचाप दफनाने से घाटी के कुछ हिस्सों में संघर्ष की स्थिति है.


आतंकियों के शवों को 'गुपचुप' दफनाने से घाटी में हिंसा (फाइल फोटो)

इस वजह से उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा जिले के हाजिन गांव में लगातार तीन दिन तक मुठभेड़ चलती रही. प्रदर्शनकारी, लश्कर-ए-तैयबा के उन तीन आतंकियों के शव की मांग कर रहे हैं जो गुरुवार को 12 घंटे की लंबी मुठभेड़ में मारे गए थे. बाद में इन आतंकियों के शवों को सीमा रेखा के करीब किसी अज्ञात जगह पर दफना दिया गया.

गौरतलब है कि पिछले 20 सालों से पाकिस्तान और अन्य देशों से आए कई हज़ार आतंकी जब कश्मीर में मारे जाते थे तो उन्हें स्थानीय इलाकों में मौजूद 500 शमशानघाटों में से किसी एक में दफना दिया जाता था. लेकिन पिछले कुछ महीनों से पुलिस ने यह काम चुपचाप करना शुरू कर दिया है.

सूत्रों की माने तो इस तरह का कदम अंतिम संस्कार पर इकट्ठा होने वाली भीड़ को कम करने के लिए उठाया गया है जो अक्सर हिंसक रूप ले लेती है. हालांकि इस मसले से जुड़ी संवेदनशीलता को मद्देनज़र रखते हुए स्थानीय राजनीतिक पार्टियों को डर है कि इस फैसले से भी कहीं किस तरह की हिंसा न भड़क उठे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment