हिमाचल प्रदेश में तेज तूफान से दो की मौत, ताजा बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित

Last Updated 08 Feb 2016 06:14:05 AM IST

चंबा जिले के भरमौर आदिवासी इलाके की नेग्रेन पंचायत में तेज तूफान ने दो लोगों की जान ले ली और दो अन्य को जख्मी कर दिया.


डलहौजी में ताजा बर्फबारी.

वहीं शिमला, डलहौजी और उसके आसपास ताज बर्फबारी हुई.

गांव के एक निवासी त्रिलोकिनाथ काम पर से वापस लौट रहा था तब उसे बताया गया कि उसके बगीचे में आग लग गई है. वह बगीचे में पहुंचा और तूफान में फंस गया और आग की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.

घटना की सूचना पाकर अन्य ग्रामीण संजीव कुमार, थुंडी राम और विक्रम के साथ बगीचा पहुंचे और आग को बुझाया.

जब वे लौट रहे थे तो देवदार का पेड़ तूफान की वजह से उनकी जीप पर गिर पड़ा और संजीव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विक्रम और राम गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें होली में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

\"\"घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है और घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद चंबा में सिविल अस्पताल रेफर किया गया है.

शिमला और उसके आसपास भारी बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश की ऊंची पहाड़ियों पर शिमला और उसके आसपास भारी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ. डलहौजी में ताजा बर्फबारी ने सारे शहर को  सफेद चादर में लपेट दिया.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment