गांधी जयंती पर बेंगलुरू में छात्रों ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड

Last Updated 03 Oct 2015 10:54:00 AM IST

बेंगलूर स्थित वेंकट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने शुक्रवार को एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जब गांधी जयंती के मौके पर उसके करीब 4,600 छात्र एक स्थान पर राष्ट्रपिता की वेशभूषा में एकत्र हुए.


गांधी जयंती पर बना विश्व रिकॉर्ड

स्कूल के कार्यकारी निदेशक शेखर बालकृष्ण ने बताया ‘बापू की 146वीं जयंती पर श्री कांतीरवा स्टेडियम में एक जगह महात्मा गांधी की वेशभूषा में करीब 4,600 छात्रों ने एकत्र हो कर एक वि रिकार्ड बनाया.’


   
बालकृष्ण ने बताया कि करीब 4,600 छात्रों का बापू की वेशभूषा में एकत्र होना मुश्किल काम था क्योंकि स्कूल प्रबंधन को इसके लिए कपड़े, चश्मे और अन्य सामान खरीदने में बड़ी राशि खर्च करनी पड़ी. ‘हमने इसके लिए 30 लाख रूपये खर्च किए.’

उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ घंटे में छात्र एकत्र हुए और यह उत्साहजनक था क्योंकि वहां बापू की करीब 80 वर्षीय पोती सुमित्रा गांधी भी मौजूद थीं.


   
बालकृष्ण के अनुसार, छात्रों ने पिछला रिकॉर्ड तोड़ा जो तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली में वर्ष 2013 में गांधी जयंती पर 2,900 छात्रों ने बापू की वेशभूषा में एकत्र हो कर बनाया था.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment