असम में बाढ़ से स्थिति चिंताजनक बनी

Last Updated 04 Sep 2015 11:24:12 AM IST

असम में बाढ़ के कारण स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.बाढ़ ने दो और लोगों की जान ले ली जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई.


असम में बाढ़ से आफत (फाइल फोटो)

राज्य के 19 जिलों के लगभग 14 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

बाढ़ के इस चरण में मरने वालों की संख्या 31 हो गई है.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि ब्रह्मपुत्र और इसकी सहायक नदियों का पानी 2,200 गांव में घुस गया है और हजारों एकड़ में लगी फसलें प्रभावित हुई है.

प्रभावित जिलों में, धेमाजी, कोकराझार, बोंगाईगांव, सोनितपुर, बारपेटा, गोलपाड़ा, मोरीगांव, कछार, लखीमपुर, जोरहट, तिनसुकिया, दरांग, बक्सा, नल्बाड़ी, कामरूप, डिब्रूगढ़, शिवसागर, गोलाघाट और नागांव शामिल हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment