पुणे में मोर्टार के पुराने गोले में विस्फोट से एक की मौत, दो घायल

Last Updated 01 Sep 2015 11:47:12 PM IST

पुणे के कोंधवा इलाके में मंगलवार को एक कबाड़ की दुकान में बगैर इस्तेमाल वाले मोर्टार के गोले में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.


मोर्टार के पुराने गोले में विस्फोट से एक की मौत.

यह घटना खोंधवा में खादी मशीन चौराहे पर हुई. पुलिस को पहले सिलेंडर विस्फोट होने का संदेह था.

मृतक की पहचान असलम चौधरी (20) के रूप में की गई है. कबाड़ दुकान का मालिक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. दुकान में मौजूद दो अन्य लोग घायल हो गए. विस्फोट से जमीन में सात इंच गहरा गड्ढा हो गया.

पुणे आतंकवाद रोधी दस्ता के अधिकारी भानूप्रसाद बार्ज ने बताया कि इस घटना में किसी तरह की गड़बड़ी का संदेह नहीं है.

जिले के नारायणगांव में हुई एक अन्य घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. दरअसल, उसने जब मोटरसाइकिल स्टार्ट करना चाहा तो उससे जुड़े एक विस्फोटक में विस्फोट हो गया.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment