मणिपुर में एक मंत्री और पांच विधायकों के घरों को फूंका

Last Updated 01 Sep 2015 05:22:06 AM IST

मणिपुर सरकार में एक मंत्री और पांच अन्य विधायकों के छह मकानों को सोमवार शाम चूढ़ाचांदपुर जिले में प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया.


मणिपुर में मणिपुर सरकार के मंत्री सहित पांच विधायकों के घरों में आग लगा दी.

एक मकान में आगजनी की कोशिश करने के दौरान घायल होने के बाद एक हमलावर को अस्पताल में भर्ती कराया गया एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये मकान परिवार कल्याण मंत्री फुंगजांगफांग तोनसीम और हेंगलेप विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगा वेफई और थानलोम के वुनगजागीन सहित पांच विधायकों के हैं.

यह पता लगाया जाना बाकी है कि तीन अन्य विधायक कौन हैं जिनके मकानों को देर रात आग के हवाले किया गया.

अधिकारी ने बताया कि एक मकान में आगजनी की कोशिश करने के दौरान घायल होने के बाद एक हमलावर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

अधिकारी ने बताया कि मणिपुर विधानसभा में कुछ विधेयकों को पारित करने के खिलाफ पर्वतीय जिलों में प्रदर्शन को लेकर तीन आदिवासी छात्र संगठनों ने आज 12 घंटे के बंद का आह्वान किया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment