गुजरात विधानसभा ने दो विधेयकों को पारित कर भूमि कानूनों में संशोधन किया

Last Updated 28 Aug 2015 05:29:21 AM IST

विपक्ष की अनुपस्थिति में गुजरात विधानसभा ने बृहस्पतिवार को दो महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कर मौजूदा भूमि कानूनों में संशोधन किया.


गुजरात विधानसभा

इन संशोधनों से उद्योग और नगर निकाय भूमि अधिग्रहित, विकसित और बेच सकेंगे.

विधेयकों को पेश किए जाने से पहले ही विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के सभी सदस्यों को निलंबित कर दिया था.

ऐसे में ये विधेयक बिना किसी अवरोध के पारित कर दिए गए.

ये दो विधेयक ‘गुजरात कृषि भूमि संशोधन विधेयक-2015’ तथा ‘गुजरात किरायेदारी एवं कृषि भूमि कानून कानून-2015’ हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment