वडोदरा समेत कई शहरों में निकाली पटेल की आरक्षण समर्थक रैली

Last Updated 23 Aug 2015 01:38:28 PM IST

गुजरात में मजबूत पटेल समुदाय आरक्षण देने की मांग को लेकर वडोदरा समेत कई स्थानों पर पाटीदार अनामत आंदोलन और अन्य संबंधित संगठनों के बैनर तले रैलियों का आयोजन किया गया.


पटेल की आरक्षण समर्थक रैली (फाइल फोटो)

सबसे बडी रैली वडोदरा में निकली जिसमें अनुमानित तौर पर डेढ लाख से अधिक लोगों ने शिरकत की.

शहर के न्याय मंदिर, रावलपुरा रोड समेत कई इलाकों से लगभग चार किलोमीटर की दूरी तय करते हुए गुजरी इस रैली के अलावा नवलखी मैदान में एक विशाल सभा का भी आयोजन \"\"किया गया. इसे संबोधित करते हुए आंदोलन के प्रमुख नेता हार्दिक पटेल ने पटेल समुदाय के लिए हर हाल में आरक्षण लेने का दावा किया.

उधर इस तरह की रैलियां आज गांधीनगर के दहेगाम, गोधरा, भरूच समेत कई अन्य स्थानों पर भी आयोजित की गयीं.

ज्ञातव्य है कि उक्त संगठन पिछले माह से ही इस तरह की राज्यव्यापी रैलियां आयोजित कर रहे हैं. इस दौरान सूरत समेत कई स्थानों पर विशाल रैलियां आयोजित की गयी हैं और इसी कड़ी में सबसे बडी मेगा रैली के आयोजन का दावा अहमदाबाद में 25 अगस्त को किया गया है.

संगठन का दावा है कि इसमें 25 लाख से अधिक लोग शिरकत किया.

पटेल समाज समिति से वार्ता को तैयार नहीं-देखें वीडियो



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment