ठाणे जिले में इमारत ढहने से नौ की मौत, 10 घायल

Last Updated 29 Jul 2015 05:52:13 PM IST

ठाणे जिले के ठाकुर्ली में चार मंजिला इमारत के ढह जाने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. इमारत में 20 परिवार रहते थे.


इमारत ढहने से नौ की मौत, 10 घायल.

दमकल विभाग के अधिकारियों और नगर निकाय के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि चोलवे गांव में स्थित \'मातृछाया\' नाम की इमारत बीती रात ढह गयी जिसका निर्माण 35 साल पहले किया गया था. इसके बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने बचाव अभियान शुरू किया.

कल्याण के तहसीलदार किरण सुरवासे ने कहा कि अभी तक मलबे से नौ शव निकाले गये हैं.

\"\"जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के प्रभारी जयदीप विसावे ने बताया कि लगातार बारिश के कारण बचाव अभियान में रूकावट आई है. इमारत ढहने के वक्त उसमें 20 परिवार थे.

क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के संतोष कदम ने बताया कि मलबे में कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है.

विसावे ने बताया कि घायलों को डोम्बीवली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जिले के प्रभारी मंत्री एकनाथ शिंदे, कल्याण के सांसद श्रीकांत शिंदे, कलेक्टर अश्विनी जोशी और अन्य शीर्ष अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment