गुजरात में भारी बारिश से 22 लोगों की मौत

Last Updated 29 Jul 2015 06:42:12 AM IST

कम दबाव का क्षेत्र बनने से गुजरात के उत्तरी हिस्से और कच्छ क्षेत्र में मंगलवार को भारी बारिश हुयी जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ.


गुजरात के अहमदाबाद में भारी बारिश से पानी भरने से जनजीवन ठप सा हो गया है.

वर्षा संबंधी विभिन्न घटनाओं में 22 लोगों की मौत होने की खबर है.

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य रिजर्व पुलिस (एसआरपी) की टीमों को सर्वाधिक प्रभावित बनासकांठा तथा कच्छ जिलों में भेजा गया है. भारी बारिश से रेल के साथ साथ सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ है. राज्य के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है.

पिछले दो दिनों में मध्य गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र में भी अच्छी बारिश हुयी है.

अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद जिले में कल से सबसे अधिक छह लोगों की मौत हुयी है जबकि बनासकांठा में चार मौतें होने की खबर है.

राजकोट, कच्छ और पाटन जिलों में तीन तीन मौतें हुयी हैं. साबरकांठा, सूरत और नवसारी जिलों में एक एक मौत हुई है.

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने स्थिति की समीक्षा के लिए विभिन्न विभागों के सचिवों के साथ एक बैठक की और राज्य भर में राहत अभियान का जायजा लिया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment