VIDEO: गुजरात में वर्षा के बाद चार और शेर मृत मिले

Last Updated 27 Jun 2015 11:27:57 PM IST

गुजरात में भारी वर्षा के बाद शनिवार को अमरेली जिले में चार और शेर मृत पाये गये जिसके साथ ही भारी वर्षा से मरने वाले एशियाई शेरों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है.


अमरेली जिले एक शेरनी अपने बच्चे को उठाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाते हुए.

अमरेली जिले में उप वन संरक्षक एम आर गुज्जर ने कहा, ''वन विभाग की एक टीम को आज चार वर्षीय शेरनी और शेर का शव जिले के लिलिया तहसील के इंगरोला गांव में मिला.''

उन्होंने कहा, ''हमें पांच वर्षीय एक शेर का शव लिलिया तहसील के पिपरादी गांव से भी मिला.''

उन्होंने बताया कि शेरों की मौत शेतरूंजी नदी की धारा में डूबकर हुई जो कि गिर वन्यजीव अभयारण्य के पास होकर बहती है.

भावनगर के उप वन संरक्षक जी एस सिंह ने कहा, ''एक और शेर का शव भावनगर जिले के पालीताना तहसील के पिंगली गांव में मिला.''

गुज्जर के अनुसार वन विभाग को इसके साथ ही एक कालाहिरण, दो चित्तीदार हिरण और 70 नीलगाय भी मृत मिले हैं.

अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले पांच शेर मृत मिले थे. 

VIDEO: बाढ़ से 9 शेरों की मौत



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment