ओड़िशा में पूर्व खनन उपनिदेशक गिरफ्तार

Last Updated 27 Jun 2015 07:13:01 PM IST

ओड़िशा में निलंबित खनन उपनिदेशक को कई करोड़ रूपये के खनन घोटाला मामले में भ्रष्टाचार निरोधक सतर्कता शाखा ने गिरफ्तार कर लिया.


पूर्व खनन उपनिदेशक गिरफ्तार (फाइल)

   
सतर्कता विभाग की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया कि पूर्व उपनिदेशक मानस रंजन मोहंती को सतर्कता अधिकारियों ने क्योंझर जिले में उलीबुरू संरक्षित वन क्षेत्र इलाके में खनन लीज से ज्यादा अवैध रूप से भारी मात्रा में लौह अयस्क के खनन को मंजूरी देने के लिए गिरफ्तार किया गया.
    
बयान में कहा गया है कि मोहंती एवं अन्य ने खनन लीज मालिकों की मिलीभगत से अन्य आरोपी व्यक्तियों को अवैध रूप खनन लीज इलाके से आगे भी भारी मात्रा में लौह अयस्क का उत्खनन कराया जिससे राजस्व को भारी क्षति हुई.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment