ममता बनर्जी ने नवाचार केंद्र की स्थापना के लिए जेबीएनएसटीएस को पांच करोड़ रुपये आवंटित किए

Last Updated 02 Jun 2015 07:12:49 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने युवा प्रतिभाओं के लिए एक नवाचार केंद्र की स्थापना के लिए पांच करोड़ रुपये आवंटित किये.


ममता बनर्जी ने जेबीएनएसटीएस को पांच करोड़ रुपये आवंटित किए.

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कोलकाता में जगदीश बोस राष्ट्रीय विज्ञान प्रतिभा खोज (जेबीएनएसटीएस) को पांच करोड़ रुपये का अनुदान देने की घोषणा की.
   
ममता ने संवाददाताओं से कहा, \'\'बच्चों में विज्ञान एवं वैज्ञानिक गतिविधियों से जुड़ी रूचि बढ़ाने के लिए हमने एक नवाचार केंद्र की स्थापना के लिए जेबीएनएसटीएस को पांच करोड़ रुपये देने का फैसला किया है.\'\'

उन्होंने जेबीएनएसटीएस संचालन मंडल की एक बैठक में शामिल होने के बाद कहा, \'\'शिक्षा विभाग दो चरणों में पैसे देगा.\'\' ममता जेबीएनएसटीएस संचालन मंडल की अध्यक्ष हैं.

जेबीएनएसटीएस की निदेशक मैत्रेयी भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य सरकार 100 छात्रों को 500 रुपये की मासिक वृत्ति देने के लिए जेबीएनएसटीएस को हर साल 38 लाख रुपये और देगी.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment