गिर के शेरों की गणना हुई पूरी, आंकड़े का इंतजार

Last Updated 05 May 2015 09:28:05 PM IST

गुजरात में 20,000 वर्ग किलोमीटर में फैले गिर अभयारण्य में एशियाई शेरों की गिनती से संबंधित क्षेत्रीय सर्वेक्षण का आज समापन हुआ.


गिर के शेरों की गणना हुई पूरी, आंकड़े का इंतजार

अधिकारियों ने बताया कि अंतिम आंकड़ा संकलन के बाद 10 मई को मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल संख्या की घोषणा करेगी.

एशियाई शेर, जो बस गिर में ही पाए जाते हैं, वन्यजीवों की संकटापन्न श्रेणी में आते हैं.

वन के अतिरिक्त प्रधान मुख्य संरक्षक एस सी पंत ने कहा, ‘‘हमने आज गिर अभयारण्य और उसके आसपास आठ क्षेत्रों में गणना से जुडी क्षेत्रीय कवायद पूरी की और हम पिछले पांच दिनों में इकट्ठा किए गए आंकड़ों का संकलन शुरू करेंगे. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘शेरों की संख्या का अंतिम आंकड़ा मुख्यमंत्री 10 मई को घोषित करेंगी. ’’

जब उनसे पूछा गया कि क्या शेरों की संख्या बढ़ी है तो उन्होंने कहा कि संकलन के पश्चात ही पता चल पाएगा.

वर्ष 2010 की गणना में शेरों की संख्या वर्ष 205 के 359 से बढ़कर 411 हो गयी थी.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment