एलएलएम परीक्षा में नकल करने की कोशिश करते हुए पकड़े गये आईजी

Last Updated 04 May 2015 07:07:11 PM IST

केरल में एलएलएम की परीक्षा में कथित तौर पर नकल करने की कोशिश करते हुए पकड़े जाने के बाद एक आईजी को परीक्षा केंद्र से बाहर निकाल दिया गया.


नकल करते हुए पकड़े गये आईजी (फाइल)

 
हालांकि त्रिशूर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक टीजे जोस ने टीवी पर बढ़ा चढ़ाकर दिखाई गयी इस खबर में लगाये गये आरोपों को खारिज कर दिया है.
   
केरल पुलिस के सूत्रों ने कहा कि उत्तरी क्षेत्र के एडीजीपी शंकर रेड्डी मामले की जांच करेंगे.
   
खबरों के मुताबिक संबंधित कक्ष निरीक्षक को पता नहीं था कि जिन्हें वह परीक्षा केंद्र से निकाल रहे हैं वह आईपीएस अधिकारी हैं.
   
जोस कथित तौर पर कलमसारी के सेंट पॉल्स कॉलेज में महात्मा गांधी विश्वविद्यालय की एलएलएम परीक्षा के दौरान अपने पास रखे कागजों से उत्तर लिखने का प्रयास कर रहे थे.
   
घटना को गंभीरता से लेते हुए एमजी विश्वविद्यालय ने सेंट पॉल्स कॉलेज के प्राचार्य से रिपोर्ट मांगी है.
   
विश्वविद्यालय के कुलपति बाबू सेबेस्टियन ने कहा, ‘‘हमने कॉलेज अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है.’’
   
विश्वविद्यालय के सूत्रों ने कहा कि अगर जोस दोषी पाये गये तो उन्हें निष्कासित कर दिया जाएगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment