फारूक अब्दुल्ला ने नेशनल कांफ्रेंस को मजबूत करने का बीड़ा उठाया

Last Updated 24 Apr 2015 11:40:34 PM IST

पिछले साल लोकसभा और विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने लोगों से फिर से जुड़ने के लिए कश्मीर घाटी में ट्रेन से यात्रा की.


फारूक अब्दुल्ला ट्रेन में सवार होकर श्रीनगर से अनंतनाग गये.

चुनावों में लगातार हार के बाद पार्टी गतिविधियों में सक्रियता के साथ भाग लेते हुए फारूक अब्दुल्ला ने लोगों से फिर से जुड़ने के लिए कश्मीर घाटी में ट्रेन से यात्रा की.

अब्दुल्ला तीन दिन में दूसरी बार लोगों के बीच नजर आए. इससे पहले वह बुधवार को श्रीनगर में लाल चौक के बाजार में दिखे थे जिससे वहां मौजूद लोग आश्चर्यचकित हो गये थे.

पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘फारूक अब्दुल्ला ट्रेन में सवार होकर श्रीनगर से अनंतनाग गये जहां उन्होंने पार्टी नेता अब्दुल गनी वीरी के लिए नमाज पढी जिनका हाल में निधन हो गया था.’’

उन्होंने कहा कि अपनी दौरे पर अब्दुल्ला ने पीड़ित परिवार के आवास पर एकत्रित लोगों को संबोधित भी किया.

अब्दुल्ला बीते वर्ष ब्रिटेन में गुर्दा प्रत्यारोपण कराकर हाल में लौटे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री नावगाम और अनंतनाग रेलवे स्टेशनों पर लोगों से मिले.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment