शिमला में बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित

Last Updated 21 Apr 2015 11:32:13 PM IST

शिमला और उसके आसपास के क्षेत्र में वर्षा और ओलावृष्टि से आम जनजीवन प्रभावित हुआ और लोगों को घरों के अंदर रहने को ही बाध्य होना पड़ा.


शिमला में बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित (फाइल फोटो)

शहर में सोमवार को 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गए अधिकतम तापमान में ओलों के गिरने से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई.

भांदल में सबसे ज्यादा वर्षा 44 मिलीमीटर दर्ज की गई. शिमला में 32.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. इसके अलावा मनाली, केलांग, सलूनी, भारमौर, पंडोह, टिंडर, डलहौजी और भुंटर में भी वर्षा हुई.

शिमला में अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

स्थानीय मौसम विज्ञानियों का 23 अप्रैल से राज्य की ऊंची पहाडियों के दूर दराज के इलाके में वर्षा अथवा बर्फबारी होने का अनुमान है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment