बडगाम हत्याकांड में दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार

Last Updated 18 Apr 2015 11:11:11 PM IST

कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में एक युवक की मौत के सिलसिले में एक कांस्टेबल और एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) को गिरफ्तार किया गया.


बडगाम हत्याकांड में दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार.

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शुरूआती जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि कांस्टेबल जावेद अहमद ने पुलिस दल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक मंजूर अहमद के निर्देशों पर अपनी राइफल से गोली चलाई. उसने मानक संचालनात्मक प्रक्रिया का उल्लंघन करते हुए ऐसा किया.

उन्होंने बताया कि एएसआई और कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

प्रवक्ता ने बताया कि मगम इलाके के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर खुर्शीद उर रहमान को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

सुहैल अहमद सोफी और दो अन्य युवक नरबल में प्रदर्शन के दौरान आज सुबह घायल हो गए जिसके बाद सोफी ने अस्पताल में अपनी चोट के चलते दम तोड़ दिया.

प्रवक्ता ने बताया कि इस सिलसिले में मगम पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment