ओएनजीसी के गैस कुएं में आग, 12 जख्मी

Last Updated 18 Apr 2015 09:37:13 PM IST

गुजरात में सूरत जिले के ओलपैड शहर के समीप ओएनजीसी के गैस कुएं में आग लगने से कम-से-कम 12 लोग जख्मी हो गये. कुएं में आग उस समय लगी जब मरम्मत कार्य चल रहा था.


ओएनजीसी के गैस कुएं में आग से 12 जख्मी.

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार घायलों में चार की हालत गंभीर है.

कंपनी के अंकलेर बेसिन में ओएलपीएडी-31 कुएं में आग से बचाव के लिये लगाये जाने वाला उपकरण \'ब्लो-आउट प्रीवेंटर (बीओपी) की मरम्मत के दौरान आग लगी.

ओएनजीसी के अंकलेर संपत्ति के प्रबंधक हर गोविंद ने कहा, \'\'बीओपी के मरम्मत के दौरान कुएं के सक्रिय होने से यह घटना हुई.\'\'

सूरत के अग्निशमन विभाग के अधिकारी ईश्वर पटेल के अनुसार पिछले दो दिनों से गैस का रिसाव हो रहा था. ओएनजीसी कुएं की खुदाई कर रही थी.
   
उन्होंने कहा, \'\'कुएं से निकलने वाली गैस आसपास के गांव में फैल गयी थी.\'\'

अधिकारी के अनुसार आज जब ओएनजीसी की टीम रिसाव रोकने के लिये कुएं में काम कर रही थी, कुछ स्पार्क हुआ जिससे भारी विस्फोट हुआ और आग लग गयी.

विभाग के एक अन्य अधिकारी ने कहा, \'\'भयंकर आग लगी है और हम अपने उपकरणों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये हैं.. आग से निकलने वाली गर्मी के कारण हम 500 मीटर की दूरी पर हैं.\'\'

पटेल ने कहा कि घायलों को सूरत के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment