रेलवे ने यात्रियों से रुपए ऐंठ रहे किन्नरों को पकड़ा

Last Updated 18 Apr 2015 05:48:50 PM IST

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने यात्रियों से रूपए की मांग कर रहे तीन किन्नरों को गिरफ्तार किया है.


किन्नर (file photo)

दक्षिणी केंद्रीय रेलवे ने एक बयान में शनिवार को बताया कि तीन किन्नर 14 अप्रैल को ट्रेन संख्या 12295 बेंगलुरू-पटना संगमित्र एक्सप्रेस में विजयवाडा और वारंगल स्टेशन के बीच में चढ़ गए और यात्रियों से रूपए की मांग करने लगे. एक यात्री ने उसे 100 रूपए दिये लेकिन वे इससे संतुष्ट नहीं हुए और बलपूर्वक उससे 5,000 रूपए छीन लिये. इसके बाद उसके साथ या कर रहे एक यी ने अलार्म चेन खींची. इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारी वहां पहुंचे और आरोपी किन्नर को धर दबोचा. उसे वारंगल के रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक को सौंप दिया.

वारंगल की सरकारी रेलवे पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल के अपराध निवारक और अनुसंधान दल के साथ मिलकर अन्य यात्रियों के लिए समस्या पैदा कर रहे दो किन्नर को पकड़ा और इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया. इस संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है. इस संबंध में किन्नरों के द्वारा 27,000 रूपए ऐंठ लेने के संबंध में एक शिकायतकर्ता ने बेतुल रेलवे स्टेशन पर मामला दर्ज किया था.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment