मोबाइल फोन में विस्फोट से बच्चे की मौत

Last Updated 30 Mar 2015 07:31:12 PM IST

मोबाइल फोन में विस्फोट से सात साल के एक बच्चे की मौत हो गई.


मोबाइल फोन में विस्फोट

हादसा पुरूलिया से करीब 30 किलोमीटर दूर चिरूडीह गांव में उस समय हुआ जब मोबाइल की बैटरी रीचार्ज हो रही थी. उसी दौरान इसमें अचानक विस्फोट हो गया.

पुलिस ने बताया कि घटना उस समय हुई जब पहली कक्षा में पढ़ने वाला लड़का फोन के पास गया और तभी फोन धमाके के साथ फट गया. धमाके से निकली आग की लपटों से उसके शरीर का एक हिस्सा जल गया.

बच्चे की चीख पुकार सुनकर परिवार के सदस्य कमरे में पहुंचे और आग बुझायी.

पुलिस ने बताया कि लड़के को पुरूलिया के सदर अस्पताल लाया गया जिसे मृत घोषित कर दिया गया. फोन चीन निर्मित उत्पाद था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment