1.28 करोड़ रूपए के साथ कैश वैन का ड्राइवर फरार

Last Updated 27 Mar 2015 11:00:46 PM IST

बैंकों की एटीएम में डालने के लिए नकदी लेकर जा रहा वैन का ड्राइवर 1.28 करोड़ रूपयों के साथ फरार हो गया. घटना मुंबई के उपनगर ट्रॉम्बे की है.


1.28 करोड़ रूपए लेकर कैश वैन का ड्राइवर फरार (फाइल फोटो)

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ‘लॉजीकैश’ नामक कंपनी की नवी मुंबई कार्यालय से उक्त वैन में नकदी रखी गयी थी ताकि उन्हें शहर के विभिन्न एटीएम में डाला जा सके.

ट्रॉम्बे थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अंसार पीरजादे ने बताया, ‘‘वैन शुक्रवार दोपहर ट्रॉम्बे में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में 16 लाख नकदी डालने पहुंची. वैन रूकने पर कंपनी के तीन अधिकारी और सुरक्षाकर्मी नीचे उतरे तथा एटीएम में नकदी डालनी शुरू की. उसी दौरान बाहर इंतजार कर रहा ड्राइवर 1.28 करोड़ रूपए नकदी से भरा वाहन लेकर फरार हो गया.’’

घटना के तुरंत बाद कंपनी अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया. वैन में जीपीएस लगे होने के कारण पुलिस उसे तलाशने लगी. बाद में वैन माटुंगा इलाके में मिला. ड्राइवर की पहचान अमर सिंह के रूप में हुई है.

इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment