नासिक में 13 मोर मृत मिले

Last Updated 27 Mar 2015 03:08:21 PM IST

नासिक से करीब 13 मोर मृत पाये गए हैं. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.


मोर मृत मिले (file photo)

उन्होंने बताया कि जिले के सूखा प्रभावित नंदगांव तालुका में ये मोर मृत मिले.

नासिक के सरकारी पशुपालन केन्द्र के पशु चिकित्सक डॉक्टर एसबी गोंदकर ने बताया, देश के राष्ट्रीय पक्षी के कंकालों को ग्रामीणों ने कल नंदगांव-मंमद रेलवे ट्रैक के पास नागपुर-शिवार क्षेत्र में देखा था.

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में तापमान बढ़ा है, इसलिए लू के कारण इन पक्षियों की मौत हुई हो सकती है.

पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र पवार ने बताया, नागपुर-हिसावल क्षेत्र में करीब 200 मोर हैं, लेकिन उनकी देखभाल के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है और पक्षियों के लिए पीने के पानी की सुविधा भी नहीं है.

उन्होंने बताया कि इस समय खेतों में बहुत कम फसल है और इसलिए गर्मी से लू लगने के कारण पक्षियों की मौत हो सकती है.

गोंदकर ने बताया कि मौत के निश्चित कारणों का पता लगाने के लिए मृत मोरों के कंकाल का परीक्षण किया गया और उसके अंतड़ियों को जांच के लिए स्थानीय प्रयोगशाला में भेज दिया गया है.

उन्होंने बताया कि सभी कंकालों को बाद में वन विभाग को सौंप दिया गया.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment