झील में डूबे सात युवक

Last Updated 23 Mar 2015 02:40:12 PM IST

पिकनिक मनाने आये दो भाईयों सहित सात युवकों की झील में डूबने के कारण मौत हो गयी है.


झील

पुलिस ने सोमवार को बताया कि यहां से लगभग 20 किलोमीटर दूर, कुही तालुक में मंगरूल झील के निकट 10 युवाओं का एक समूह पिकनिक मनाने के लिए आया था.

नागपुर ग्रामीण पुलिस ने बताया कि उनमें से सात युवा एक स्थानीय नौका में सवार होकर झील में तस्वीर लेने के लिए गये. नौका के एक तरफ खड़े होकर जब वे सेल्फी ले रहे थे उसी समय वह झुक गई और वे सभी पानी में गिर पड़े और डूबने लगे.

उनके तीन अन्य दोस्तों ने चिल्लाना शुरू कर दिया जिसके बाद झील के निकट भारी संख्या में लोग जमा हो गये. हालांकि, इलाके में पर्याप्त रौशनी नहीं होने के कारण लड़कों को खोजा नहीं जा सका.

काफी प्रयास के बाद, आज सुबह शवों को पानी से बाहर निकाला गया और यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया.

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान हरशल एडमने (18), उसके भाई चेतन एडमने (20), गोवर्धन थोटे (18), राहुल वालोडे (23), राम शिवरकर (24), मकसूद शेख (27) और अब्दुल सईद (21) के रूप में की गयी है. ये सभी पीड़ित शहर के आशीर्वाद नगर के रहने वाले थे.

पुलिस ने बताया कि एक मामला दर्ज किया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment