विस्फोट के बाद लगी आग से सात की मौत, 20 घायल

Last Updated 24 Feb 2015 09:28:25 PM IST

नागालैंड के वोखा में एक हथियार की दुकान में बम विस्फोट होने के बाद भड़की आग से सात लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए.




विस्फोट के बाद लगी आग से सात की मौत (फाइल फोटो)

पुलिस ने बताया कि एक बंदूक की दुकान में सवेरे साढ़े ग्यारह बजे के आसपास विस्फोट हुआ जिससे गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो गया और आग भड़क उठी.
   
उन्होंने बताया कि घटना में सात लोगों की मौत हो गई जिसमें एक चार महीने की बच्ची और एक पांच साल का लड़का भी शामिल है. इसके अलावा दो महिलाएं और तीन पुरूष हैं.

घटना में 20 अन्य लोग घायल हो गए और लगभग एक करोड़ रूपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

पुलिस ने बताया कि धमाका बहुत जोरदार था जिसकी वजह से आसपास की कई वाणिज्यिक और आवासीय इमारतों को नुकसान पहुंचा है.

दमकल कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और सात घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग शाम साढ़े चार बजे तक आग पर काबू पाया जा सका.

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और घटना के कारणों की जांच कर रही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment