कश्मीर घाटी में फिर हुई बर्फबारी

Last Updated 01 Feb 2015 08:42:39 PM IST

कश्मीर घाटी के कई इलाकों में रविवार को फिर बर्फबारी हुई. हालांकि पहले से बर्फबारी होने का अनुमान होने के कारण अधिकारी किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार थे.


कश्मीर में बर्फबारी (फाइल)

कश्मीर के मंडलायुक्त रोहित कंसल ने बताया, ‘‘अगले 48 घंटों में बर्फबारी होने की सूचना है और हम किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.’’
   
कश्मीर घाटी और ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के साथ मैदानी इलाकों में भी रविवार को ताजा बर्फबारी हुई. शनिवार को ही 40 दिन तक चलने वाले कड़ाके की ठंड के चिल्लई कलां का अंत हुआ है.
   
कंसल ने बताया कि तीन स्तरीय योजना बनाई गई है ताकि भारी बर्फबारी के समय घाटी में यातायात को संतुलित किया जा सके. उनकी पहली प्राथमिकता श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू बनाए रखना है और साथ में अंतरजनपदीय सड़कों को भी चालू रखना है.
   
कंसल ने कहा कि इसके बाद अस्पताल, पावर स्टेशनों और जलापूर्ति विभागों तक पहुंच वाली सड़कों का स्थान है. आम नागरिकों को कम से कम दुारियों का सामना करना पड़े यही उनकी कोशिश होगी और घाटी में सभी आवश्यक वस्तुओं का उचित भंडारण किया गया है.
  
शनिवार को 2,500 मीटर से ऊंचे के इलाकों में हिमस्खलन होने की चेतावनी जारी की गई थी.
   
इस बीच घाटी में न्यूनतम तापमान में बढोत्तरी हुई जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment