पंजाब एवं हरियाणा में तेज धूप, कोहरा गायब

Last Updated 01 Feb 2015 05:59:47 PM IST

पंजाब एवं हरियाणा के कई भागों में रविवार तेज धूप दिखाई दी, जिसके चलते इलाके में न्यूनतम तापमान कुछ डिग्री बढ़ने के साथ-साथ कोहरा हट गया.


पंजाब से कोहरा गायब (फाइल)

इससे दोनों राज्यों में चल रही शीत लहर से लोगों को राहत मिल गई.
  
मौसम विभाग कार्यालय के अनुसार पंजाब एवं हरियाणा के कई भागों में तेज धूप निकली, जिससे कोहरे से निजात मिली है.
  
इलाके में न्यूनतम तापमान भी सामान्य के आसपास रहा.
  
अधिकारियों ने बताया कि इलाके से अधिकतर उड़ानें एवं ट्रेनें समय पर चल रही हैं.
  
मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि इलाके में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री से लेकर दो डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
  
हरियाणा के इलाके अपने पड़ोसी पंजाब के मुकाबले अधिक गर्म रहे.
  
भिवानी में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 7.1, हिसार में 7, चंडीगढ़ में 6.8 एवं अंबाला में 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लुधियाना में 5 डिग्री सेल्सियस और अमृतसर में 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
  
हरियाणा के नारनौल में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है.
  
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि आने वाले दिनों में इलाके में दिन के समय धूप खिली रहेगी और न्यूनतम तापमान बढ़ेगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment