नागालैंड में जंगली हाथियों ने मचाया उपद्रव

Last Updated 28 Dec 2014 06:19:32 PM IST

नागालैंड के वोखा शहर के पास न्यू वोखा गांव में 40 जंगली हाथियों का एक झुंड पिछले दो सप्ताह से फसलों और घरों को नुकसान पहुंचा रहा है.


हाथी

लोथा होहो वोखा के महासचिव होंदामो ओबुंग ने एक आधिकारिक वक्तव्य में बताया कि होहो के प्रमुख हाओ हुम्तसोए के नेतृत्व में एक दल और राज्य वन विभाग के अधिकारियों ने कल प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और बताया कि हाथियों ने फसलों औरकई घरों को नुकसान पहुंचाया है.

उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 61 और न्यू वोखा क्षेत्र से गुजरने वाले यात्रियों को सावधानी बरतने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि नागालैंड के राज्य वन विभाग ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है और विभाग हाथियों के उपद्रव पर संबंधित उपयुक्त कार्रवाई करेगा.

न्यू वोखा ग्राम परिषद के अध्यक्ष ख्योलामो हुम्तसोए ने एक अलग वक्तव्य में क्षेत्र में हाथियों की उपस्थिति की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में कई सदियों से जंगली हाथी रह रहे हैं मगर व्यापक स्तर पर जंगलों की कटाई और झूम खेती के कारण वे भोजन की तलाश में गांव में घुासने लगे हैं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment