मणिपुर में बम ब्लास्ट, तीन की मौत, 4 घायल

Last Updated 21 Dec 2014 12:06:55 PM IST

मणिपुर में रविवार सुबह हुए बम धमाके से तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए.


बम ब्लास्ट, तीन की मौत (फाइल फोटो)

पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह बम धमाका सुबह पांच बजे इंफाल में हुआ. धमाका गैर-मणिपुरी लोगों को निशाना बनाकर किया गया था.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि बाजार में सड़क किनारे बम लगाया गया था।

मारे गए श्रमिकों की पहचान शिव यादव (35), ललन (35) और कुसुम पंडित (60) के रूप में की गई है. चार अन्य घायलों को रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तीनों श्रमिक मणिपुर वासी नहीं थे. जब सुबह 6 बजे के आसपास विस्फोट हुआ, तब वह चाय पीने लेने के लिए खोयाथांग में एकत्रित हुए थे.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अतिरिक्त सुरक्षाबलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और विस्फोट के लिए जिम्मेदार लोगों की धरपकड़ के लिए एक तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. फिलहाल किसी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है.

मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह और उप मुख्यमंत्री गैखांगम ने इस घटना की निंदा की है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment