जम्मू-कश्मीर: झड़प में नौसेरा सीट के बीजेपी उम्मीदवार गंभीर रूप से घायल

Last Updated 20 Dec 2014 10:35:39 AM IST

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में पीडीपी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प मे नौसेरा विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी रवींद्र रैना समेत पांच लोग घायल हो गए.




(फाइल फोटो)

रवींद्र को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. डॉक्टरों के मुताबिक रैना होश में नहीं हैं और रिस्पॉन्ड भी नहीं कर रहे हैं.

सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार रात नौसेरा के लाम्बारी क्षेत्र से रैना का काफिला गुजर रहा था, उसी दौरान पीडीपी कार्यकर्ताओं ने उस पर कथित रूप से हमला किया. इस घटना में तीन भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए. भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रैना पर भी हमला हुआ.

बाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पलटवार किया और संघर्ष में दो पीडीपी कार्यकर्ता घायल हो गए.

राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद हसीब ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘भाजपा और पीडीपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई जिसमें तीन भाजपा और दो पीडीपी कार्यकर्ता घायल हो गए. उनमें भाजपा उम्मीदवार रवींद्र रैना भी शामिल हैं.’’

उन्होंने बताया कि रैना अस्पताल में भर्ती कराए गए. पुलिस इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेगी.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment