तीन वर्षीय बच्ची को बोरवेल से निकाला

Last Updated 22 Nov 2014 05:36:53 PM IST

अहमदाबाद के घोडासर इलाके में शनिवार को एक तीन साल की बच्ची को 45 फुट गहरे बोरवेल से निकाल लिया गया.


तीन वर्षीय बच्ची को बोरवेल से निकाला (फाइल फोटो)

उसे दमकल कर्मियों के एक दल ने त्वरित अभियान चलाकर बचाया.

अतिरिक्त मुख्य दमकल अधिकारी राजेश भट्ट बताया, ‘‘जान्हवी हिरेनभाई परम को आज एक खाली पड़े बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया है. उसकी उम्र लगभग तीन साल है. उसे हमारी एक दमकल टीम ने अभियान चलाकर बचाया जो 45 मिनट तक चला. यह घटना न्यू आरती सोसायटी की है.’’

भट्ट ने बताया कि बच्ची 10-12 इंच चौड़े बोरवेल के गड्ढे में गिर गई थी. वह 30 फुट की गहराई के आसपास गड्ढे में फंस गई थी.

उन्होंने बताया कि दमकल विभाग के कर्मियों ने रस्सी की सहायता से एक हुक डालकर उसे सावधानीपूर्वक बच्ची के सीने से बांध दिया और बिना उसे चोट पहुंचाए उसे सावधानी से बाहर निकाल लिया.

भट्ट ने कहा कि बच्ची ने दमकल कर्मियों के सभी निर्देशों का बेहतर ढंग से पालन किया जिस वजह से हम उसकी जान बचा सके.

बाद में लड़की को अस्पताल ले जाया गया जहां दो-तीन दिन उसे निगरानी में रखा जाएगा.

उन्होंने बताया कि इस अभियान में लगभग 15 दमकल कर्मियों और डॉक्टरों की टीम ने काम किया .



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment