तय कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित होगा ‘किस ऑफ लव’ : आयोजक

Last Updated 01 Nov 2014 05:26:43 PM IST

केरल उच्च न्यायालय द्वारा मामले में हस्तक्षेप से इनकार करने के बाद विवादित ‘किस ऑफ लव’ प्रदर्शन के आयोजकों ने आज कहा कि वे तय कार्यक्रम के अनुसार ही इसका आयोजन करेंगे


'किस ऑफ लव’ (फाइल फोटो)

हालांकि उन्हें अभी तक पुलिस से अनुमति नहीं मिली है .

आयोजकों का कहना है कि यह ‘‘किस फेस्ट’’ नहीं है, बल्कि नैतिक पुलिसिंग के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए समान विचार वाले लोगों को एकत्र करने की कवायद है . उन्होंने ने कहा कि इसके बाद उनका मुख्य ध्यान जानलेवा संक्रामक बीमारी एड्स के संबंध में जागरूकता बढ़ाने पर केन्द्रित होगा .

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के उपयोक्ताओं का एक समूह ‘फ्री थिंकर्स’ नैतिकता का पाठ सिखाने वालों के खिलाफ मरीन ड्राइव में कल इस कार्यक्र म का आयोजन करेगा . आयोजकों का अनुमान है कि इसमें करीब 700 से 1000 लोग हिस्सा लेंगे .

आईटी पेशेवर और लघु फिल्म निर्माता राहुल पसुपलान तथा अनुसंधानकर्ता और फेसबुक समूह ‘फ्री थिंकर्स’ के सदस्य जिजो कुरीकोस ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता . प्रदर्शन तय कार्यक्र म के अनुसार शाम पांच बजे आयोजित किया जाएगा और उसमें भाग लेने वालों के हाथ में तख्तियां होंगी .’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment