दो इंजीनियरिंग छात्रों की हत्या के आरोप में पांच गिरफ्तार

Last Updated 31 Oct 2014 04:32:14 AM IST

महाराष्ट्र में एक युवती सहित दो इंजीनियरिंग छात्रों की हत्या के कई हफ्तों बाद पुलिस ने इस अपराध के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया.


दो इंजीनियरिंग छात्रों की हत्या के आरोप में पांच गिरफ्तार

लेकिन इस मामले का मुख्य षड्यंत्रकर्ता अभी तक फरार है.

यवतमाल जिले के पुसाड के एक इंजीनियरिंग कालेज के छात्र शाहरूख फिरोज खान (22) और छात्रा नीलोफर खालिद बेग (20) 10 सितंबर को नांदेड जिले में मंदिरों के शहर माहुर के समीप रामगढ़ किले की छत पर मृत पाये गये थे.

उनका गला काट कर हत्या की गयी थी.

पुलिस ने कल इन हत्याओं के सिलसिले में राजा रघुनाथ गाडेकर, शेख जावेद शेख हुसैन उर्फ पेंटर, रंगराव श्यामराव बबाटकर, शेषराव उर्फ पिंटू श्यामराव बबाटकर और कृष्णा उफ बाबू मारोतराव शिंदे को गिरफ्तार किया था.

उन्हें बृहस्पतिवार को एक अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें तीन नंवबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

पुलिस के अनुसार इन पांचों ने एक व्यक्ति द्वारा उन्हें पांच लाख रूपये दिये जाने पर दोनों हत्याएं की.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment