पश्चिम बंगाल के गांव में पुलिस दल पर फेंका गया बम, थाना प्रभारी घायल

Last Updated 24 Oct 2014 05:21:52 PM IST

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में पारूई थाना के प्रभारी शुक्रवार को उस वक्त घायल हो गए जब एक पुलिस दल पर असामाजिक तत्वों ने बम फेंका.


बंगाल में पुलिस दल पर फेंका गया बम (फाइल फोटो)

पुलिस दल ने इस बात की सूचना मिलने के बाद गांव में छापा मारा था कि वहां बम बनाए जा रहे हैं.
   
थाना प्रभारी प्रसेनजीत दत्ता को सूरी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. उनके शरीर में छर्रा लगा है.
   
बीरभूम जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद राय ने कहा कि थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक मजबूत पुलिस टुकड़ी ने चकमंडला गांव में छापा मारा और बम जब्त किए.
   
पुलिस दल के वहां पहुंचते ही कथित बम बनाने वाले भाग गए. कुछ लोगों ने बम और पत्थर पुलिस दल पर फेंके जिसमें थाना प्रभारी और तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए.
   
पुलिस इलाके में तलाश कर रही है. अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है.
   
थाना प्रभारी ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस दल एक गुप्त सूचना मिलने पर गांव गया था और ग्रामीणों ने बम फेंके.
   
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास सूचना थी और हम वहां बम जब्त करने के लिए गए थे और हमने कुछ बम बरामद किये. छापा जारी है. हमपर बम फेंके गए’’.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment